मांझी:क्षत-विक्षत शव बरामद
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रेल लाइन से करीब सौ मीटर उत्तर एक गड्ढे से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया है। इस घटना के बारे में बताया जाता है कि जब सुबह में आसपास के किसान जब अपने खेत खलिहान घूमने निकले थे तो उनकी नजर अचानक इस सुनसान गड्ढे में पड़े शव पर पड़ी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हत्या दो-तीन दिन पूर्व कहीं दूसरे स्थान पर की गई है तथा साक्ष्य को मिटाने के लिए लाश को यहां सुनसान गढ्ढे में फेंक दिया गया है। इस मृतक का सर तथा एक हाथ हाथ गायब है। माझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।