छपरा: घर के सामने से उठ गई अपाची बाइक
छपरा(बिहार): छपरा मुख्य शहर के बीचों बीच मासूम गंज की घटना है जहां घर के सामने से एक अपाची बाइक चोरी हो गयी।
छपरा के एन सी पी जिलाध्यक्ष कमल नयन पाठक ने हमारे संवादाता को बताया कि आज वे अपने मासूमगंज स्थित आवास पर करीब 12 बजे अपनी सफेद रंग की अपाची बाइक घर के सामने लगा कर अंदर गए और जैसे ही बाहर निकले उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने ने यह अपाची बाइक, जिसका रजिस्टेशन नंबर बी आर 01 DD 7357 है, पटना के निरूप रंजन से खरीदा था। अभी अपने नाम से रजिस्टेशन कराने ही वाले थे तब तक आज चोरी ही हो गयी।