मांझी थाना में नामजद अपराधी गिरफ्तार
मांझी(सारण संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना को एक बड़ी सफलता आज हाथ लगी। जानकारी के अनुसार मांझी थाना ने चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।वह गिरफ्तार अपराधी मांझी थाना के ही मुबारकपुर निवासी गदर सिंह बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तार अपराधी मांझी थाना कांड संख्या 103/21 का नामजद अभियुक्त है। पुलिस को लम्बे समय से इस अपराधी की तलाश थी। कई बार पुलिस इसके ठिकानों पर छापेमारी भी की परंतु वह फरार मिला।
आए दिन बढ़ते चोरी तथा लूट के घटनाओं के मद्देनजर पुलिस गिरफ्तार अपराधी की करतूतों का पता आसपास के थानों से संपर्क कर लगा रही है । वस्तुतः इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।