बनवार फ्लाई ओवर पर युवक से लूट का प्रयास
छपरा (संवादाता वीरेश सिंह) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर सोमवार की देर शाम अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक से लूट का प्रयास किया परंतु युवक की निर्भीकता से मगर अपराधी विफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायतपुर के टोले ब्रह्मचारी निवासी अरविंद कुमार सिंह ने बताया है कि हम अपने साथी ललन यादव के साथ छपरा एलआईसी ऑफिस से आवश्यक कार्य निपटा कर देर शाम एक हीं बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे हीं हम लोग फ्लाई ओवर ब्रिज के पास पहुंचे पीछे से एक बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछा किया तथा रोकने का प्रयास किया।यह देख कर हमलोगों ने माजरा को समझ लिया तथा उसके तुरंत बाद अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी। जब हमारी दूरी काफी बढ़ गई तो फ्लाई ओवर ब्रिज के मध्य अपराधी अपनी बाइक घुमा कर वापस कोपा की तरफ लौट गए। उसके बाद हमने घटना की पूरी जानकारी दाउदपुर थाने पर मौजूद पुलिस-कर्मियों को दी।
बता दें कि इसके पहले दो बार ब्रिज पर बाइक लूट की घटनाएं हो चुकी है। जिसको देखते हुए कई दिनों से स्थानीय लोगों ने ब्रिज के ऊपर एवं आस-पास पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की है।