मांझी रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में हवन पूजा के साथ भंडारे का भी आयोजन
मांझी (संवादाता वीरेश सिंह) : छपरा जिले के मांझी सरयू नदी के रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में श्री शिव-शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के सवा महीने पूरे होने पर संत रामप्रिय दास के देखरेख में हवन, पूजन, आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के अनेक गणमान्य लोग भी शामिल हुए। विदित हो कि विगत 16 जून को आरम्भ शिव-शक्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह प्रतीकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ का समापन 24 जून को हुआ था। जिसमे सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए थे।
वहीं घोरहट गांव स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा के आवासीय परिसर में भी एक दिवसीय भव्य रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य विनीत कुमार तिवारी, प्रो. रत्नेश कुमार मिश्रा, पं. हरेंद्र दुबे, अनूप मिश्रा, डॉ विवेकानंद तिवारी आदि के देख-रेख में यज्ञ सम्पन्न हुआ। मौके पर पूर्व मंत्री रवींद्र नाथ मिश्रा, पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पांडेय, शैलेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे।