मांझी: अल्टो और बोलेरो से 28 कार्टून शराब बरामद
माँझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के माँझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से मंगलवार को पुलिस द्वारा फ्रूटी शराब लदा एक बोलेरो तथा एक ऑल्टो कार जब्त किया गया है। इस अभियान में चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कारवाई वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
बताया जाता है कि मंगलवार को बलिया मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चल रहा था। तभी यूपी के तरफ से एक ऑल्टो कार बीआर 31 एल 2757 आती दिखाई दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उसे रोककर चेक किया जा रहा था कि पीछे से एक बोलेरो बी आर 1 ए जी 9988 आ गई। उसे भी चेक किया जाने लगा पहले तो कारोबारियों ने कुछ भी होने से इनकार किया। लेकिन बारीकी से जांच की गई तो अंदर गुप्त तहखाने में शराब भरा पड़ा था। दोनों गाडियों को जब्त कर लिया गया। एक गाड़ी लाइनर का काम कर रहा था तो दूसरे पर माल लदा हुआ था। गाड़ी के अंदर से 28 कार्टून फ्रूटी शराब निकाला गया। गिरफ्तार लोगों में नंदा राय का पुत्र सोनू राय, गोविंद राय के पुत्र चंद्रशेखर कुमार, बिरजू पासवान का पुत्र विवेक कुमार एवं प्रमोद राय के पुत्र बिट्टू कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार चारो तस्कर हाजीपुर के बताए जाते हैं। पुलिस तस्करों के तह तक जाने का प्रयास कर रही है। यह शराब का खेप बलिया से चला था जो हाजीपुर में डिलीवरी करना था। पुलिस अभी और अधिक पूछताछ करने में जुटी हुई है।