पटना बिहार : बिहार अपने शाही गुणों वाले फलों के द्वारा अपना नाम का डंका अपने देश मे ही नही विदेशों में भी बजवाता आया है। हाजीपुर का केला हो या मुज्जफरपुर के शाही लीची हर किसी के जीभ को ललचाया है। बिहार सरकार के अनुमोदन के पश्चात अब ब्रिटेन के लोग भी शाही लीची के बाद अब बिहार के जर्दालु आम का स्वाद चखेंगे। GI Certification के पश्चात पहली व्यवसायिक खेप ब्रिटेन के लिये भेजी गयी है। निश्चित रूप से अब कहा जा सकता है कि इस कदम से बिहार के आम उत्पादक किसानों को लाभ अब मिलने वाला है।