सायकिल गर्ल ज्योति के पिता का निधन
दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले की निडर और साहसी लड़की ज्योति कुमारी के पिता मोहन पासवान की मौत हार्ट अटैक से हो गयी।
पिछले बार सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन के दौरान ज्योति अपने पिता के साथ दिल्ली में थी।
अचानक कोरोना का कहर बरपा और लग गयी सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन। कई लोगों के रोजगार छीन गए। खाने पर आफत आ गयी। इनमें से एक थे मोहन पासवान।बीमार के अवस्था मे हिम्मत नही थी बिहार अपने गांव वापस आने की । पर बेटी तो आखिर बेटी होती है। उनकी साहसी बेटी ज्योति कुमार ने हिम्मत किया। दिल्ली से अपने गाँव सिरहुल्ली के लिए लगभग 1200 किमी के सफर पर निकल पड़ी वो भी अपने स्कूल वाली सायकिल से। सफर चाहे जितना भी कठिन रहा हो। अपने पिता को सुरक्षित ले कर पहुंची घर।
जिस लड़की पर पूरा हिंदुस्तान गर्व किया, आज उसके पिता दिल के दौरे से चल बसे। आज सन्नाटा छा गया पूरे गांव में।