किसानों की समस्याओं और जिले के समुचित विकास को लेकर डीएम से मिले प्रमोद सिग्रीवाल
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: छपरा में किसानों की समस्याओं, शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जिले में चल रहे विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद सिग्रीवाल ने सारण के नवनियुक्त जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रमोद सिग्रीवाल ने बताया कि बैठक में जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने, किसानों को लंबित फसल क्षति अनुदान शीघ्र उपलब्ध कराने तथा विभिन्न प्रखंडों में खेल संरचना को बेहतर बनाने जैसे मुद्दों पर सार्थक वार्तालाप हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे बड़े विकास प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना आवश्यक है, ताकि आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनसरोकार से जुड़े विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में बीते वर्षों में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिला है, लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी हैं। वहीं किसानों की समस्याओं पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने बताया कि हाल की भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव हो गया था, जिससे कई किसानों के खेतों में रबी फसल की बोआई नहीं हो सकी। इसके बावजूद अब तक किसानों को फसल क्षति का कोई सरकारी अनुदान नहीं मिल पाया है।
प्रमोद सिग्रीवाल ने जिलाधिकारी का ध्यान किसानों की इन समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की, ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके और जिले का कृषि विकास बाधित न हो।
Hashtags:
#SaranNews #Chhapra #FarmersIssues #CropDamage #AgricultureDevelopment #EducationReform #BJPNews #BiharDevelopment #PublicIssues

