शिक्षा भवन में स्थानांतरित हुआ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय, “सारण गुरु” क्लास की सराहना
आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया "शिक्षा भवन" विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में होगा सहायक: डीपीओ
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: जिला स्कूल परिसर स्थित नव निर्मित भवन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय का नए “शिक्षा भवन” में स्थानांतरण एवं उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजित अमर हरिजन को शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों, शिक्षाविदों एवं शिक्षक संगठनों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं हैं। इस अवसर पर टीचर्स डेवलपमेंट एंड राइट्स एसोसिएशन (TDRA) के अध्यक्ष कुमार मृणाभ के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डीपीओ अजित अमर हरिजन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल, सफल एवं शिक्षक- हितैषी कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि नए शिक्षा भवन में कार्यालय के स्थानांतरण से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, सुगमता और कार्यकुशलता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों दोनों को लाभ मिलेगा।
डीपीओ अजित अमर हरिजन ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया शिक्षा भवन विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग लगातार नई योजनाओं और नवाचारों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि “सारण गुरु” क्लास के माध्यम से छात्रों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मार्गदर्शन और विषयवस्तु उपलब्ध हो रही है, जिससे डिजिटल शिक्षा को नई दिशा मिली है। वहीं डीपीओ अजित अमर हरिजन द्वारा यूट्यूब के माध्यम से संचालित “सारण गुरु” क्लास की विशेष रूप से सराहना करते हुए उपस्थित शिक्षाविदों ने इसे छात्र हित में एक सराहनीय, दूरदर्शी और नवाचारी पहल बताया है।

