सिसवन में शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुरुवार को सिसवन पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपितों में गंगपुर निवासी उपेंद्र साहनी, सरौत गांव के रूपेश कुमार सिंह, नगई गांव निवासी राजकुमार महतो तथा घोलू महतो शामिल हैं। पुलिस ने सभी को प्राथमिक जांच के बाद शराब निषेध अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए सीवान न्यायालय भेज दिया।
स्थानीय स्तर पर शराबबंदी लागू होने के बावजूद नशे का सेवन किए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र पुलिस नियमित रूप से छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को विभिन्न स्थानों से चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।
सिसवन शराबबंदी कार्रवाई, शराब पीने के आरोप में गिरफ्तारी, सिसवन पुलिस न्यूज, सारण जिला शराब जांच, सीवान न्यायालय भेजा गया, Bihar prohibition news
#Siswan #SaranPolice #BiharPolice #ProhibitionAct #SaranNews #BiharNews #AlcoholBan #LawAndOrder

