सारण: नववर्ष पर सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की कड़ी निगरानी, डीएम–एसपी ने नाथबाबा घाट व सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
सारण (बिहार): नववर्ष 2026 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को सदर अनुमंडल अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के प्रसिद्ध नाथबाबा घाट तथा सदर अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने नववर्ष पर उमड़ने वाली भीड़, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नाथबाबा घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग तथा गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया, ताकि नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।
सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आईसीयू को अविलंब पूर्ण रूप से कार्यरत करने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति में मरीजों को तत्काल और बेहतर उपचार मिलना प्राथमिकता है।
निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्थानीय थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ नववर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का संकल्प दोहराया।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नववर्ष के उत्सव के दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

