सिसवन में मारपीट और सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल, पुलिस और अस्पताल में इलाज जारी
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों में स्थानीय निवासी राजकुमार साह की पत्नी शांति देवी और शंकर साह की पत्नी गंगोत्री देवी शामिल हैं। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया।
वहीं, सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरने की घटना में चांदपुर गांव निवासी ध्रुव शंकर शर्मा के पुत्र परमानंद शर्मा घायल हो गए। उन्हें भी सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
साथ ही, चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-रसूलपुर मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में रसूलपुर निवासी मनोज राम की पत्नी ममता देवी घायल हो गई। उनका इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में किया गया।
इन घटनाओं ने क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने कहा कि सभी मामलों की जांच की जा रही है और घायलों को उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
सिसवन मारपीट, चैनपुर थाना घटना, सड़क दुर्घटना सिसवन, महिलाएं घायल, सिसवन रेफरल अस्पताल, दुर्घटना समाचार, Bihar News
#सिसवन #मारपीट #सड़कदुर्घटना #चैनपुर #घायल #सिवान #BiharNews #AccidentNews #SaranNews

