तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाएं घायल, सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद और दुर्घटना की घटनाओं में तीन महिलाएं घायल हो गईं। पहली घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव की है, जहाँ आपसी पारिवारिक विवाद में मारपीट होने से कंचन कुमारी, पत्नी रंजय कुमार सिंह, घायल हो गईं। परिजनों द्वारा उन्हें सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार किया गया।
दूसरी घटना मांझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर हुई, जहाँ बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से कचनार गांव निवासी सुनील बैठा, पिता हाकीम बैठा, घायल हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें भी सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
तीसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार की है, जहाँ आपसी विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इस घटना में सरस्वती देवी, पत्नी पवन कुमार चौरसिया, घायल हुईं। उन्हें भी सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
तीनों मामलों में पुलिस को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
--
सिसवन समाचार, सिसवन मारपीट, सड़क दुर्घटना सिसवन, चैनपुर थाना घटना, ग्यासपुर गांव विवाद, सिसवन रेफरल अस्पताल, सारण न्यूज अपडेट
#SiswaanNews #SaranNews #BiharLocalNews #BreakingNews #Siswaan #Chhapra #CrimeUpdate #RoadAccident

