भेल्दी थाना में घोर लापरवाही उजागर: एसएसपी सारण ने थानाध्यक्ष और चौकीदार को किया निलंबित
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने शनिवार को भेल्दी थाना के औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष पु.अ.नि. हरेराम कुमार और चौकीदार शैलेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अपर थानाध्यक्ष की कुर्सी पर एक बाहरी व्यक्ति को बैठा पाया गया, जिसके बाद मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा को सौंपकर विस्तृत जांच कराई गई।
जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट हुआ कि कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने स्वयं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पारा विधिक स्वयंसेवक बताया, लेकिन अपनी वैधता से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मोबाइल डेटा परीक्षण में यह भी पाया गया कि उसने भेल्दी थाना से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों का अवैध तरीके से आदान-प्रदान किया था, जो गोपनीयता के गंभीर उल्लंघन का मामला है।
जांच में यह भी उजागर हुआ कि थानाध्यक्ष की लापरवाही तथा चौकीदार की मिलीभगत के कारण बाहरी व्यक्ति को थाना परिसर में बिना रोक-टोक प्रवेश मिलता रहा। इन तथ्यों के आधार पर एसएसपी सारण ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनकी निलंबन अवधि का मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित कर दिया है। साथ ही दोनों से सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सारण पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विभागीय अनुशासन और गोपनीयता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसी अनियमितताओं पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
भेल्दी थाना निलंबन, सारण पुलिस कार्रवाई, एसएसपी सारण, थाना निरीक्षण, गोपनीय दस्तावेज लीक, पुलिस विभागीय कार्रवाई
#SaranPolice #BheldiThana #PoliceDiscipline #ZeroTolerance #LawAndOrder #PoliceAction
