सिसवन प्रखंड के भागर गाँव में भागवत कथा का आयोजन, श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भागर गाँव में आयोजित भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। दूर-दूर से आए भक्तों ने कथा सुनकर भगवान की भक्ति में लाभ प्राप्त किया। गाँव के प्रमुख स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए भोजन और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी।
कथा के दौरान उपस्थित लोगों ने भगवान के भजन और कीर्तन में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने से उन्हें धार्मिक लाभ और मानसिक शांति का अनुभव हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कथा कार्यक्रम गाँव के लोगों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस प्रकार भागवत कथा कार्यक्रम ने गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को जीवंत कर दिया।
Bhagwat Katha Saran
Bhagar village religious event
Saran spiritual gathering
Bhagwat Katha news Bihar
Religious festival in Saran
#BhagwatKatha #Saran #BhagarVillage #ReligiousEvent #BiharNews #SpiritualGathering #Bhajan #Kirtan #CulturalEvent

