DM ने वितरित किया अनुकम्पा नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र
सारण (बिहार): बुधवार को सारण जिले में जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने शिक्षा विभाग से संबंधित अनुकम्पा नियुक्ति (Compassionate Appointment) के तहत विद्यालय सहायक (School Assistant) के पद पर 51 कर्मियों और परिचारी (Support Staff) के पद पर 6 कर्मियों को समाहरणालय सभागार में Appointment Letter प्रदान किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और लगन के साथ करने का निर्देश दिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति शिक्षा क्षेत्र में Transparency, Accountability और Efficiency सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह कार्यक्रम Education Department Bihar के अंतर्गत आयोजित किया गया और इसे सारण जिले में government employee appointment news के रूप में भी व्यापक रूप से देखा गया।
51 School Assistants और 6 Support Staff को नियुक्ति पत्र वितरित।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने कर्मियों को अपने कर्तव्यों में निष्ठा और लगनशीलता अपनाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता और जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित।
इस नियुक्ति से सारण जिले में सरकारी शिक्षा प्रणाली में मजबूती और पारदर्शिता बढ़ेगी।
सारण अनुकम्पा नियुक्ति 2025
School Assistant Appointment Saran
Support Staff Appointment Bihar
जिलाधिकारी अमन समीर नियुक्ति पत्र
Bihar Education Department Appointment News
Compassionate Appointment Saran