बिहार विधानसभा चुनाव से पहले माँझी में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को मांझी थाना पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों से कानून व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च मरहा, सोनबरसा, नरपलिया और डुमरी सहित कई संवेदनशील गांवों में निकाला गया। इसमें अर्द्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) और स्थानीय पुलिस बल शामिल रहे।
पुलिस टीम ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, अफवाह फैलाने या हिंसा में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना था कि चुनाव के दौरान शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता (Peace, Fairness & Transparency) बनी रहे।
---
Bihar Election 2025, Manjhi Police Flag March, Saran District News, Law and Order Bihar, Bihar Police Action, Election Security Bihar, Manjhi Thana News, Flag March Bihar Election, Peaceful Election Bihar, Manjhi Latest News, Saran New, Saran Police