धूमधाम से संपन्न हुआ मूर्ति विसर्जन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के साईंपुर और जई छपरा गांव में मंगलवार को धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के माहौल में मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion Ceremony) संपन्न हुआ। साईंपुर गांव में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के उपलक्ष्य में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विधिवत रूप से किया गया, वहीं जई छपरा गांव में महावीरी मेले (Mahaveer Fair) के समापन अवसर पर महावीरी जी की प्रतिमा का भव्य विसर्जन किया गया।
जई छपरा में आयोजित महावीरी मेला इस वर्ष पूर्णिमा (Purnima) के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें महावीरी जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई थी। बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ (Huge Devotee Gathering) उमड़ी और पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जयकारे लगाते हुए मूर्ति विसर्जन यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विसर्जन के दौरान स्थानीय युवाओं की टोली ने ढोल-नगाड़ों, शंखध्वनि और जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे (Communal Harmony) और सांस्कृतिक एकता (Cultural Unity) को मजबूती मिलती है।
---
Siswan News, Saipur Durga Visarjan, Jai Chhapra Mahaveer Mela, Idol Immersion in Bihar, Durga Puja 2025 Bihar, Mahaveer Ji Idol Immersion, Siwan Religious Events, Saran Devotional News, Bihar Cultural Festival 2025, Hindu Rituals in Siwan