सारण में भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम विज्ञान सेवा केंद्र, पटना द्वारा अगले 48 घंटे के लिए सारण जिले में भारी बारिश, वज्रपात (बिजली गिरना) और आंधी-तूफान (40-60 किमी/घंटा की रफ्तार) की संभावना जताई गई है। इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी करते हुए जिला प्रशासन, सारण ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
पूर्वानुमान के अनुसार, 05 से 06 अक्टूबर 2025 के बीच गंडक और बागमती नदी के उत्तरी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा हो सकती है। इससे गंडक, बागमती सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने, जलजमाव और फ्लैश फ्लड (Flash Flood) जैसी स्थिति बनने की संभावना है।
जिला प्रशासन, सारण द्वारा जारी एडवाइजरी में नागरिकों से निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है:
1️⃣ अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
2️⃣ किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर ढांचे के नीचे शरण न लें।
3️⃣ तटबंध के निचले इलाकों में रहने वाले लोग उच्च स्थानों पर शरण लें।
4️⃣ नदी, तालाब, नहर या जलस्रोतों से दूर रहें और बच्चों को भी दूर रखें।
5️⃣ खुले खेतों में वज्रपात के समय कृषि कार्य न करें।
6️⃣ पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें और खुले में न बांधें।
7️⃣ किसी भी आपदा की स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी या थाना को तुरंत सूचना दें।
8️⃣ आपात स्थिति में निम्न आपदा नियंत्रण केंद्र के नंबरों पर संपर्क करें:
सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सारण (छपरा) ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमों को तैयार रखा गया है।
Saran Weather Alert, Bihar Orange Alert, Saran Rain News, Chhapra Heavy Rain, Bihar Lightning Alert, Gandak River Flood, Bagmati River Level, Flash Flood Bihar, Saran District Administration, Bihar Disaster Management
