विवाह मंडप का शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेगी नई सुविधा
सिवान (बिहार): सिवान जिले में ग्रामीण विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गंगपुर सिसवन पंचायत और घूरघाट पंचायत में नए विवाह मंडप के निर्माण का शिलान्यास किया गया।
सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत में हुए शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायत सचिव श्रीकृष्ण चौधरी, श्रीराम राय, गामा सिंह, मंसी यादव, मुखिया पति धर्मनाथ प्रसाद, राजन यादव और संजित राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विवाह मंडप के निर्माण से स्थानीय लोगों को शादी समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा होगी। इस मौके पर मुखिया सुगांती देवी ने कहा कि यह विवाह मंडप पंचायत के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
वहीं, घूरघाट पंचायत में भी विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया, जहां मुखिया शैलेश तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह विवाह मंडप पंचायत की प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ेगा और ग्रामीणों को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराएगा।
स्थानीय लोगों का मानना है कि इन मंडपों के निर्माण से गांवों में विकास की नई राह खुलेगी और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन में अब किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।