शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में माधोपुर गांव निवासी पंकज शाह, अनुज राम और मोहम्मद मुख्तार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।
गिरफ्तार आरोपियों को आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध शराब की बिक्री और उपभोग पर निगरानी रख रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करती रहेगी।
पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में संतोष और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Bihar Police News 2025