ड्यूटी में लापरवाही, 7 पुलिसकर्मियों का वेतन धारित
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व पर विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस पदाधिकारियों की जांच में लापरवाही सामने आने पर सारण पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत 7 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से धारित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक अक्तूबर को अनुमंडल स्तर पर हुई जांच में पाया गया कि कई पुलिस पदाधिकारी एवं बल अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मौजूद नहीं थे। इनके अनुपस्थित रहने से विधि-व्यवस्था पर असर पड़ सकता था। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिन पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें व्यवहार न्यायालय सारण के जूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश पर प्रतिनियुक्त शैलेंद्र कुमार (पुलिस कार्यालय, सारण), इन्द्रजीत कुमार (थाना- एकमा), इमली कुमार (थाना- दिघवारा), मोहम्मद मुमताज (थाना- मांझी), बृजकिशोर (थाना- सोनपुर), सलोचना कुमारी (थाना- मशरक) एवं माणो कुमारी (थाना- दाउदपुर) शामिल हैं।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विधि-व्यवस्था संधारण और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेश उल्लंघन अथवा अनुशासनहीनता पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस कार्रवाई
7 पुलिसकर्मी सस्पेंड सारण
ड्यूटी में लापरवाही पुलिस
दशहरा सुरक्षा व्यवस्था सारण
छपरा पुलिस न्यूज़
मांझी थाना पुलिस कार्रवाई
सोनपुर थाना पुलिस खबर
मशरक थाना पुलिस न्यूज़
छपरा ब्रेकिंग न्यूज़
सारण ताजा खबर

