डीएम ने किया कृषि उत्पादन बाजार समिति का किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश!
पटना (बिहार): पटना के जिलाधिकारी ने मंगलवार को बहादुरपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति, मुसल्लहपुर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कारोबारियों, दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल बाँकीपुर, पटना नगर निगम को नाली की समुचित सफाई तथा कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जल-जमाव की घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने और इसका सतत अनुश्रवण करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों, दुकानदारों और कारोबारियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें ताकि जन-सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कदमकुआं क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को यातायात प्रबंधन सहित जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।