अब नहीं रहे भोजपुरी गीतों के प्रसिद्ध कलाकार घनश्याम ओझा उर्फ ‘घनी बाबा’
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी एवं वन विभाग के अवकाश प्राप्त दारोगा घनश्याम ओझा उर्फ घनी बाबा (72 वर्ष) का सोमवार तड़के हार्ट अटैक से निधन हो गया। स्व. ओझा पारंपरिक भोजपुरी गीतों के प्रसिद्ध कलाकार होने के साथ-साथ मांझी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके पिता स्व. भृगु नारायण ओझा उर्फ ऋषि जी मांझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के संस्थापक सदस्य रहे थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता तथा कलाकार एकत्रित हो गए। स्व. ओझा का मांझी श्मशान घाट पर दाह संस्कार संपन्न हुआ, जहां मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र ने दी। शवयात्रा में विधायक डॉ. सत्येन्द्र यादव, सारण निकाय के पूर्व प्रत्याशी सुधांशू रंजन, मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह एवं ई. सौरभ सन्नी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय तथा पूर्व जिला पार्षद पंकज सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।