मैरवा में राजस्व महा अभियान शिविर, जमीन संबंधी समस्याओं का हुआ समाधान
सिवान (बिहार): मैरवा प्रखंड में सोमवार को राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
अंचलाधिकारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना और समस्याओं का समाधान करना है। शिविर में ग्रामीणों को जमाबंदी पंजी, खतियान सहित अन्य जमीन से संबंधित कागजातों में सुधार की सुविधा दी गई।
शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही उनके समाधान का प्रयास किया गया। अंचलाधिकारी ने कहा कि राजस्व महा अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।