सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक समेत तीन गिरफ्तार, एक देसी कट्टा बरामद!
सारण (बिहार): सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल उस युवक को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके दो सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। 5 जून को कोपा थाना को एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक देसी कट्टा लहराता दिख रहा था। जांच के बाद उसकी पहचान कन्हैया कुमार, पिता रामबाबू साह, ग्राम पतीला, थाना कोपा के रूप में हुई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि कन्हैया कुमार अपने मित्र निखिल कुमार राम के बथान पर है और दोनों किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान निखिल ने खुलासा किया कि यह हथियार उसने अपने तीसरे मित्र सुनील पाल, ग्राम कबीर पार मठिया, थाना मांझी से खरीदा था। इसके बाद मांझी थाना की सहायता से सुनील पाल को भी हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
इस मामले में कोपा थाना में कांड संख्या 140/25, दिनांक 05.06.25 को आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-बी)ए, 26, 35 एवं 30 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। बरामद सामान में एक देसी कट्टा शामिल है। इस छापेमारी टीम में कोपा थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वह समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई करती रहेगी।