बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदें टूटीं, गेहूं की फसल बर्बाद!
सिवान (बिहार): गुरुवार दोपहर रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में अचानक बदले मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। दोपहर 12 बजे के बाद बिन मौसम आई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में कटाई को तैयार खड़ी गेहूं की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है।
बारिश के समय कई किसान खेतों में गेहूं की कटनी कर रहे थे और कुछ कटे हुए फसलों को इकट्ठा करने में जुटे थे, तभी मौसम ने करवट ली और तेज़ बारिश के साथ ओले गिरने लगे। इस वजह से खेतों में कटे हुए गेहूं की बालियाँ भीग गईं, जबकि खड़ी फसलें भी झुक गईं या गिर गईं।
किसानों का कहना है कि गेहूं की बालियों पर पड़े ओलों ने अनाज को काफी हानि पहुंचाई है। खेतों में जगह-जगह बारिश का पानी भर गया है, जिससे खेतों तक पहुंच पाना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण किसान इस नुकसान से बेहद आहत हैं और प्रशासन से फसल क्षति का सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।