सहकारिता मंत्री ने सारण जिले में 8 नवनिर्मित पैक्स गोदामों का किया उद्घाटन!
सारण (बिहार): सारण जिले में राज्य योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत राशि से नवनिर्मित 08 पैक्स गोदामों का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन गोदामों का उद्घाटन किया।
नवनिर्मित पैक्स गोदाम निम्नलिखित स्थानों पर स्थित हैं:
मांझी प्रखंड: जैतपुर पैक्स (500 एमटी), इनायतपुर पैक्स (500 एमटी), मांझी पश्चिमी नगर पंचायत पैक्स (500 एमटी)
एकमा प्रखंड: भरहोपुर नगर पंचायत पैक्स (1000 एमटी), परसा दक्षिणी पैक्स (500 एमटी)
मढ़ौरा प्रखंड: मिर्जापुर पैक्स (500 एमटी), इसरौली पैक्स (1000 एमटी), ओल्हनपुर पैक्स (500 एमटी)
इस उद्घाटन समारोह के दौरान संबंधित पैक्स समितियों के अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्य, और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में लाइव रूप से शामिल हुए।
नए गोदामों के निर्माण से क्षेत्र में अनाज भंडारण की क्षमता बढ़ेगी और सहकारी समितियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह पहल किसानों को उनकी उपज के सुरक्षित भंडारण की सुविधा देने के साथ-साथ सहकारिता आंदोलन को और मजबूती प्रदान करेगी।