चंद्रावती मोस्मात के लोन माफी के लिए मिल रहा है आश्वासन पर आश्वासन!
///जगत दर्शन न्यूज
साहेबगंज (झारखंड): भाकियू हलधर के डा० शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी केआदेशानुसार भाकियू हलधर के पांच सदस्य विगत शनिवार 8 मार्च को लोन पिड़िता चन्द्रावती मोस्मात के लोन मांफी का आवेदन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार गये थे जिस दिन सुबह से शाम तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रतिक्षा करने के बाद भाकियू हलधर के युवा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता कुमारी, लोन पिड़िता चन्द्रावती मोस्मात का जोरदार पक्ष डा० शैलेश कुमार गिरि के दिशा निर्देश के अनुसार रखी, अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव श्री विश्वनाथ भगत ने मामले को तूल पकड़ते देख, अगले सोमवार ( 10-03-2025 ) यानि आज बुलाये थे। आपको बताते चलें कि भाकियू हलधर के झारखंड प्रदेश प्रभारी डा० शैलेश गिरि का प्रयास रंग लाया और जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने चंद्रावती मोस्मात लोन माफी मामले में एक और मांफीनामा का आवेदन लेते हुए आस्वासन दिया कि इस आवेदन को मैं अपने स्तर से बैंक प्रबंधन को यथा शीघ्र सकारात्मक पहल हेतु अग्रसारित कर दूंगा।
वही आज ममता कुमारी युवा महिला मोर्चा अध्यक्ष लोन पिड़िता चन्द्रावती मोस्मात के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विश्वनाथ भगत मिलकर आवेदन दी और आवेदन स्वीकार हुआ। फिर भी इस प्रकार के लोन पिड़ित किसानों के संवेदनशील मामले को होली बाद चलने वाले झारखंड विधानसभा सत्र में उठावने की बात पर अड़े हुए हैं। फिर भी इस प्रकार के लोन पिड़ित किसानों के संवेदनशील मामले को होली बाद चलने वाले झारखंड विधानसभा सत्र में उठावने की बात पर अड़े हुए हैं।