मैट्रिक परीक्षा में माँझी प्रखंड के छात्र छात्राओं का दिखा जलवा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: मैट्रिक की परीक्षा में मांझी प्रखंड क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कोहड़ा बाजार निवासी अनिल कुमार प्रसाद एवं रीता देवी की पुत्री अनिशा कुमारी एवं दाउदपुर निवासी जितेंद्र कुमार साह की पुत्री पुतुल सोनी ने मैट्रिक की परीक्षा में 472 - 472 अंक के साथ सफलता हासिल कर अपने परिवार, गांव समेत प्रखंड का नाम रौशन किया है। वहीं नसीरा गांव निवासी तारकेश्वर प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी ने 459, शंकर प्रसाद की पुत्री प्रिया कुमारी ने 444, कोहड़ा गांव निवासी स्व. सुनील कुमार प्रसाद की पुत्री तनु कुमारी ने 453, तारकेश्वर प्रसाद की पुत्री अनु कुमारी ने 413, मांझी बहोरन सिंह के टोला निवासी संतोष कुमार सिंह की पुत्री पलक कुमारी ने 447 अंक हासिल की है, जबकि जैतपुर के सरोज तिवारी की पुत्री अनु कुमारी एवं जगतियां निवासी शांता प्रसाद के पुत्र देवराज कुमार ने भी अच्छे अंक के साथ सफलता हासिल की है।
वहीं स्टडी पॉइंट के निदेशक पप्पू कुमार ने बताया कि मनजीत कुमार ने 460, अंकिता ने 445, दीपांशु कुमार 442, रौशन ठाकुर 436, आदित्य कुमार ने 430, प्रकाश ठाकुर ने 430, संदीप कुमार 428, सपना कुमारी 423, आदित्य कुमार महतो 414, प्रियांशु दुबे ने 409 अंक हासिल किया है। वहीं बीकेबी क्लासेस ताजपुर के निदेशक बीके भारतीय ने बताया कि आकाश यादव ने 437, प्रियांशु ने 418, बिट्टू यादव 409, आर्यन सिंह ने 401 हासिल किया है। वहीं द मदर्स इंटरनेशनल के प्राचार्य हिटलर कुमार ने बताया कि करहीं गांव के पीयूष पूरी ने 470, आदर्श पूरी ने 413, गुंजन पूरी ने 418 एवं सनोज राय ने 400 अंक प्राप्त कर अपने गांव क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
वहीं स्टडी पॉइंट के निदेशक पप्पू कुमार ने बताया कि मनजीत कुमार ने 460, अंकिता ने 445, दीपांशु कुमार 442, रौशन ठाकुर 436, आदित्य कुमार ने 430, प्रकाश ठाकुर ने 430, संदीप कुमार 428, सपना कुमारी 423, आदित्य कुमार महतो 414, प्रियांशु दुबे ने 409 अंक हासिल किया है। वहीं बीकेबी क्लासेस ताजपुर के निदेशक बीके भारतीय ने बताया कि आकाश यादव ने 437, प्रियांशु ने 418, बिट्टू यादव 409, आर्यन सिंह ने 401 हासिल किया है। वहीं द मदर्स इंटरनेशनल के प्राचार्य हिटलर कुमार ने बताया कि करहीं गांव के पीयूष पूरी ने 470, आदर्श पूरी ने 413, गुंजन पूरी ने 418 एवं सनोज राय ने 400 अंक प्राप्त कर अपने गांव क्षेत्र का नाम रौशन किया है।