माँझी नगर पंचायत में स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत में स्वच्छता को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं कचरा प्रबंधन को मजबूती देने के लिए वार्ड स्तर पर लोगों को गिला कचड़ा व सूखा कचड़ा अलग-अलग जमा करने के लिए जागरूक करने की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए माँझी नगर पंचायत में पांच स्वच्छता साथी बहाल किए गए हैं। मंगलवार को माँझी नगर पँचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी और कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया तथा स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी ने क्रमशः रितेश प्रकाश, उपेन्द्र कुमार चौधरी, अदित्य कुमार यादव, अनिरुद्ध सिंह तथा रिशु कुमार चौधरी के बीच एग्रीमेंट पेपर का वितरण किया।
इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि माँझी नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने में आम जनता की सबसे बड़ी भूमिका होती है। नगर पंचायत सिर्फ संसाधन उपलब्ध करा सकती है लेकिन प्रयास जनता को ही करना है। उन्होंने बताया कि अपने नगर को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि संविदा पर बहाल किए गए सभी स्वच्छता साथी अब वार्ड में जाकर लोगों को घरों से गिला और सूखा कचड़ा को अलग-अलग करने के लिए जागरूक करेंगे। स्वच्छता साथी को नगर पंचायत के हरेक वार्ड में इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी गई है।