नूतन वर्ष के उपलक्ष्य मे आयोजित किया गया पासिंग टू पासिंग गेम एंव अंताक्षरी प्रतियोगिता!
नागपुर (महाराष्ट्र): उत्कर्ष बहुद्देशीय संस्था की और से धापेवाडा, अदासा, कोराडी मे पिकनिक का आयोजन नूतन वर्ष के उपलक्ष्य मे आयोजित किया गया। पासिंग टू पासिंग गेम एंव अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंताक्षरी मे Aटीम और B टीम मे दोनो टीम मे कडा मुकाबले के बाद दोनो टीम मे निर्णय नही हो सका और ड्रा हो गया।
वही पासिंग टू पासिंग गेम मे सुनिता शर्मा ने बाजी मारी और प्रथम स्थान पर कब्जा कर लिया।दुतीय स्थान पर अर्चना चौरसिया रही।इस अवसर पर सरप्राइज वाटर केन सभी के लिए लाने के लिए जया तिजारे को भी सम्मानित किया गया।जिस बस से हमलोग पिकनिक गये वह आज से ही शुरू हुई, बस मे ए सी, कर्टन, कम्फर्ट सीट, डस्टबीन आदि सुविधाओ से सुसज्जित थी,इस बस का श्रीगणेश हमारी पिकनिक द्वारा हुआ। स्टाफ भी हेल्पफुल और स्वभाव से भी अच्छे लगे।
इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष सौ विमल सोलंकी,उपाध्यक्ष डा छाया श्रीवास्तव, सचिव किरण परमार, वरिष्ठ सदस्याये सौ इंदिरा चौहान एंव तारा ठाकुर, मिंटू सरकार, सुधा उपाध्याय, प्रतिभा चौधरी, इशिका पाटिल, नीलिमा पाटिल, मीरा भगत,कल्पना निनावे, भारती भोगे, प्रमिला चलपे, कुसुम वाडे, वैशाली लाभडे, जयश्री तरूडकर, ज्योति अतकरी, दर्शना सरोदे, कन्हरे काकू, कोहडे काकू, रणदिवे आदि बहनो ने खेलकूद के अलावा खाने पीने का भी जी भरकर आनंद लिया। संस्था की और से अध्यक्षा डॉ कविता परिहार ने विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। "ज्येष्ठ नागरिक प्रतिषठान" के सचिव डॉ राजू मिश्रा एंव आयोजको के प्रति। आभार संध्या शाहू ने माना।