सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के समीप सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मंगलवार मौत हो गई। मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार लक्ष्मण यादव सोमवार की देर शाम अपने घर के सामने खड़े थे, तभी चैनपुर की तरफ से सिसवन जा रहे तेज रफ्तार की बाइक सवार अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। आनन फानन में परिजनों ने घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक बताते हुए सीवान रेफर कर दिया। घायल का इलाज सीवान स्थित किसी निजी क्लीनिक में चल रहा था, तभी उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।परिजन इसके बाद शव लेकर घर पहुंच गए। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की दोपहर में मृतक का शव गांव पहुंची। शव पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।