तेज रफ्तार की एक ट्रक ने पहले पुलिस वाहन और फिर उस के बाद ऑटो व एक कार में मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग जख्मी!
सारण (बिहार): छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार की एक ट्रक ने पहले पुलिस वाहन और फिर उस के बाद ऑटो व एक कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो रिक्शा पर सवार करीब आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। आननफानन में स्थानीय पुलिस व लोगों के सहयोग से जख्मी चार लोगों को उपचार के लिए स्थानीय चंपा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायलों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के ही गोबरहीं टोला निवासी सूर्यनाथ यादव के पुत्र संतोष यादव, अमरेश सिंह के पुत्र मनजीत कुमार सिंह व एकमा थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी योगेंद्र मांझी के पुत्र अभय कुमार मांझी तथा चनचौरा के रवींद्र कुमार शामिल हैं। जबकि अन्य जख्मी लोगों को उपचार के लिए दूसरी जगह भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर बस स्टैंड के समीप पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। चालक पुलिस गाड़ी में बैठा था। उसके आगे ऑटो चालक यात्रियों को बैठा रहा था। उससे कुछ दूर आगे एक कार खड़ी थी, जिसमें सवार लोग नीचे उतर कर बगल में टहल रहे थे। तभी छपरा से सिवान की ओर तेज रफ्तार के साथ जा रही ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक पुलिस वाहन को तेज झटके के साथ रगड़ते हुए आगे खड़ी ऑटो रिक्शा व कार में जबर्दस्त टक्कर मार दी। उसके बाद चालक ट्रक को लेकर भागने लगा। हालांकि लोगों के पीछा करने पर पकड़े जाने के डर से कुछ दूर जाकर ट्रक खड़ी कर फरार हो गया। उसके बाद ऑटो में सवार जख्मी लोगों को पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।