मोबाइल एप द्वारा भू-सत्यापन और टैगिंग का हुआ हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण!
पटना (बिहार): पटना में अरण्य भवन में सोमवार को ARC GIS Survey 123 मोबाइल एप पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में GIS विश्लेषक डा० जय कुमार द्वारा पटना, भोजपुर, मुंगेर, रोहतास एवं कैमूर वन प्रमंडलों के वनपालों और वनरक्षियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस० चंद्रशेखर के मार्गदर्शन और वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार गुप्ता के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया कार्यक्रम के उपरांत, सभी वनकर्मियों को राजधानी जलाशय में ARC GIS Survey 123 मोबाइल एप का उपयोग करते हुए भू-सत्यापन और टैगिंग का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार देशभर में आर्द्रभूमियों के भू-सत्यापन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बिहार राज्य में 4500 से अधिक आर्द्रभूमियों (2.5 हे० से बड़े क्षेत्र) के भू-सत्यापन का कार्य इस प्रक्रिया के तहत किया जाना है।