सरस्वती पूजा समारोह: लाइसेंस लेना अनिवार्य, फूहड़ गीतों पर पाबन्दी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना परिसर में बुधवार को आयोजित शान्ति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा समिति से जुड़े सदस्यों की भारी भीड़ उमड़ी। थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में मौजूद बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पूजा समितियां निर्धारित समय सीमा के भीतर को निबंधन करा लें तथा सदस्यों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करा दें।
उन्होंने सदस्यों से निर्धारित समय सीमा के भीतर मूर्ति विसर्जन करने के अलावा डीजे आर्केस्ट्रा एवम आपत्तिजनक गीतों से परहेज करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि समिति सदस्य पारंपरिक एवम आध्यात्मिक तरीके से पूजा सम्पन्न कराने के साथ साथ शरारती तत्वों पर नकेल कसने में उनका सहयोग करें। बैठक में मौजूद सदस्यों ने सरस्वती पूजा को विद्या हासिल करने की प्राथमिक पाठशाला बताते हुए उसके आध्यात्मिक एवम पारंपरिक स्वरूप की विशद विवेचना की। सदस्यों ने पदाधिकारी द्वय से ब्यावसायिक वाहनों पर बेरोकटोक बजाए जा रहे अश्लील एवम फूहड़ गीतों पर सख्ती पूर्वक पाबन्दी लगाने की माँग की। बैठक को मुखिया मुन्ना साह,पूर्व मुखिया अख्तर अली, उमाशंकर ओझा, पूर्व जिप सदस्य द्वय पंकज सिंह एवम धर्मेन्द्र सिंह समाज, हसनुद्दीन खान, खुर्शीद नैयर तथा एकराम खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।