रिविलगंज, इनई विष्णुपूरा बाईपास सड़क निर्माण हेतु हुई जन सुनवाई!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: रिविलगंज, इनई विष्णुपूरा बाईपास सड़क निर्माण हेतु 4 गांव सेमरिया नेवाजीटोला, जैल शहर, छोटा तेलपा के रैयत के साथ जन सुनवाई रिविलगंज नगर पंचायत सभागार में ग्रामीणों के साथ सुझाव लिया गया।
ज्ञात हो कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा रिविलगंज, इनई -विशुनपुरा बाई पास सड़क 21 किलोमीटर स्वीकृति कराया गया है। रिविलगंज के कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नंदू सिंह, कौशल निगम, रविन्द्र आदि लोगों द्वारा रिविलगंज जाम की समस्या को लेकर सारण सांसद को जानकारी दिया गया था। सांसद रूडी जी ने संज्ञान लेते हुए इस बाइपास सड़क का जनहित में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से स्वीकृत कराया।
बताया जाता है कि इस सड़क से रिविलगंज, मांझी, बलिया, रघुनाथपुर आदि की जनता को काफी सुविधा होगी। नेवाजी टोला के रैयत प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि इतनी बड़ी सड़क में कम से कम 4 एप्रोच रोड होनी चाहिये। निर्भय कुमार ने कहा कि मुवावजा असली रैयत को मिलनी चाहिये। छोटा तेलपा के रैयत गौरी सिंह ने कहा कि रैयत को हर जानकारी सही- सही विभाग द्वारा दिया जाना चाहिये। अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान के रिविलगंज एवं विशुनपुरा बाई पास परियोजना के निर्देशक प्रो डॉ विद्यार्थी विकाश ने सरकार के द्वारा नियमावली को रैयतों के बीच विस्तार से रखा। इस सड़क बनने से विकास की पुरी जानकारी दी। स्थानीय जनता के लाभ पर प्रकाश डाला। मुवावजा के बारे में भी विस्तार से बताया एवं रैयतों का सुझाव लिया। इस कार्यक्रम में रिविलगंज नगर एस्क्यूटिभ , प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, सामाजिक न्याय के अजय कुमार, सहित सैकड़ो रैयत शामिल हुए।