एमपीएल-5: रवि इलेवन ने ट्रॉफी किया अपने नाम!
मैन ऑफ द मैच चंदन व मैन ऑफ द सीरीज बने बुलेट!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी नगर पँचायत स्थित दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में एमपीएल- 5 का फाइनल मुकाबला रवि इलेवन और राजा इलेवन के बीच रविवार को खेला गया। रवि इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 84 रन बनाया। पावर प्ले में रवि इलेवन के गेंदबाज संदीप और सत्यम ने घातक गेंदबाजी की जिसकी वजह से पावर प्ले में राजा इलेवन के बल्लेबाज मात्र तीन रन ही बना पाए थे। उसके बाद राजा इलेवन के बल्लेबाज अंशु कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए व्यक्तिगत 46 रन बना कर टीम को सम्मानजनक स्कोर 84 रन तक पहुंचाया।
वहीं जवाब में रवि इलेवन की टीम निर्धारित 12 ओवर से पहले ही 10 वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया। इस मैच के बेस्ट बैट्समैन अंशु कुमार, बेस्ट बॉलर संदीप कुमार, बेस्ट फील्डर आज़ाद सिंह, मैन ऑफ द मैच चंदन व मैन ऑफ द सीरीज बुलेट रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पार्षद प्रतिनिधि राजू रुद्र यादव, कौरु धौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व जन सुराज के राज्यकमिटी के सदस्य उदय शंकर सिंह, सत्या सिंह, माँझी पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह, मुकेश सिंह तथा डॉ.सत्य नारायण यादव आदि अनेक गणमान्य मौजूद थे। मैच का संचालन वशीर अहमद 'बबलू' सुनील कुमार व पिंटू कुमार ने किया।