100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान का हुआ शुभारंभ!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान का शनिवार को शुभारंभ कर दिया गया, जिसमें प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आशा शरण, सीडीओ डॉ अशरफ रिज़वी, और एनसीडीओ डॉ राम रेखा सुमन, डीपीएम डॉ किसलय कुमार और डॉ एस सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस संबंध में डॉक्टर अशरफ रिजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी के नए रोगियों की खोज हेतु जन भागीदारी एवं सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से उच्च जोखिम युक्त जनसंख्या का टीबी स्क्रीनिंग किया जाना है, जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी रोगियों के मृत्यु दर को कम करना एवं नए रोगियों की रोकथाम करना है। इस दौरान सभी, 5 वर्ष से अब तक जो मरीज टीबी की दवा खा चुके हैं, उनकी पहचान कर उनके परिवार में जाँच करवाया जाना है। वहीं एचआईवी ग्रसित मरीजों की पहचान करना, मधुमेह रोगियों की पहचान करना और 60 वर्ष से अधिक के जो व्यक्ति, जो नशा करते हैं उनका विशेष करके चिन्हित कर उनका जॉच करवाया जाएगा।
आज प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने टीबी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस रथ के द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार के माध्यम से टीबी रोगियों को खोजने का कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें टीबी कर्मचारियों एवम् जनभागीदारी के द्वारा टीवी रोगी के रोकथाम हेतु प्रयास किया जाएगा।