पैक्स चुनाव: सिसवन में अध्यक्ष के लिए 27 तथा सदस्य के लिए 77 लोगों ने किया नामांकन पर्चा दाखिल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को कुल 27 लोगों ने अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वही सदस्य पद को लेकर 77 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद को लेकर चैनपुर मुबारकपुर से दीपक कुमार तिवारी उर्फ दीपक तिवारी, गंगपुर सिसवन से मुन्ना कुमार यादव, भीखपुर से आशुतोष कुमार श्रीवास्तव सिसवा कला से अनिल कुमार सिंह, बखरी से धीरेंधर यादव, ग्यासपुर से ब्रजेश मिश्रा उर्फ मुन्ना बाबा सहित अन्य लोग शामिल है। वही सदस्य पद को लेकर 77 लोगो नामांकन पर्चा दाखिल हुआ है। रविवार से लेकर मंगलवार तक कुल अध्यक्ष पद को लेकर 36 लोगों द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जबकि सदस्य पद को लेकर 132 लोगों ने अपना नामांकन प्रचार दाखिल किया है।