छात्राओं ने नवरात्र छूटी के पूर्व किया डांडिया नृत्य!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के महम्मदपुर स्थित बीसीएस सेन्ट्रल स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमे छत्राओ ने डांडिया समारोह के लिए रंग-बिरंगे पारंपरिक भारतीय परिधान पहना और प्रसन्न मुद्रा में प्रदर्शन किया। आरम्भ दुनिया की शांति और समृद्धि के लिए मां दुर्गा की प्रार्थना के साथ हुआ तथा छत्राओ को इस लोकप्रिय त्योहार के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक कमल किशोर सिंह ने बताया कि डांडिया नवरात्र उत्सव का एक अभिन्न अंग है। उक्त मौके पर स्कूल के डायरेक्टर व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र उपाध्याय तथा शिक्षक क्रमशः मनीष कुमार, सुधाकर तिवारी, संजित कुमार, टी के मिश्रा प्रमोद कुमार तथा शिक्षिका क्रमशः लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, विभा कुमारी, चांदनी कुमारी और विधा कुमारी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।