55 किलोग्राम नौशादर जप्त कर 3 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के दिघवारा थानान्तर्गत कुल 55 किलोग्राम नौशादर जप्त कर 3 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध ने बताया जाता है कि गुरुवार को दिघवारा थानान्तर्गत मधुकन चेक पोस्ट पर गस्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। जिसे देख एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति भागने लगे, जिसे गस्ती टीम में प्रतिनियुक्त बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनो व्यक्तियों से पूछ-ताछ किया गया एवं तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मोटरसाईकिल पर रखे बोड़े से 25 कि०ग्रा० नौशादर बरामद किया गया। वहीं दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से जप्त नौशादर के बारे में पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार, पिता-शिव गोविंद साह, ग्राम-सैदपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण के गोदाम से खरीद कर ला रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर सैदपुर पहुँच कर प्रदीप कुमार के गोदाम पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान 30 कि०ग्रा० नौशादर, पाँच गैस सिलेन्डर, दो बोरा प्लास्टिक एवं 850 कि०ग्रा० गुड़ बरामद कर अभियुक्त प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-359/24, दिनांक-03.10.2024 धारा-30 (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुअनि रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना, पुअनि राजू कुमार सिंह दिघवारा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. धीरज कुमार, पिता- शिवजी राय, साकिन- आदमापुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण।
2. नितीश कुमार, पिता- जयप्रकाश राय, साकिन- आदमापुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण।
3. प्रदीप कुमार, पिता-शिव गोविंद साह, ग्राम-सैदपुर, थाना- दिधवारा, जिला- सारण।