इनर व्हील क्लब सारण ने मनाया अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह!
सारण (बिहार): IILM के अंतराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 11 सितम्बर को एक निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर 12वीं कक्षा की छात्रा रिया कुमारी को इनरव्हील क्लब सारण की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने 7 महीने का कोचिंग फीस देकर उसकी आर्थिक सहायता की जिससे अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सके। उसे कॉपी, पेन, चिप्स व बिस्कुट भी दिया गया।
साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में क्लास 1 से 5 के 75 बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, शार्पनर व इरेजर बांटा गया जिससे पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कु सिंह को अंगवस्त्र और पौधा देकर क्लब की अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षिका खुशबू देवी, अनिता कु सिन्हा, शिक्षक परंतप कु द्विवेदी, शिक्षक रियाज अहमद और संजू देवी उपस्थित थी। इस बात की जानकारी क्लब की अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने दिया।