राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्यकृति "कुरुक्षेत्र" का हुआ भव्य नाट्य मंचन!
सारण (बिहार): कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से मंगलवार को श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह छपरा में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्यकृति कुरुक्षेत्र का नाट्य मंचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद महराजगंज श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, माननीय विधायक छपरा डॉ सी एन गुप्ता, महापौर छपरा नगर निगम, जिला परिषद सदस्य श्रीमती जयमित्रा देवी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर नाट्य मंचन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे।