स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सभागार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ो सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य उन कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है, जो लगातार पंचायत या नगर पंचायत में स्वच्छता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा अभियान न केवल समाज को स्वच्छ रखने का अभियान है, बल्कि स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखने का अभियान है। यह हमारे समाज के उन नायकों की देखभाल के प्रति एक प्रतिबद्धता है, जो दिन-रात स्वच्छता बनाए रखने में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना हैं। परीक्षण में सफाई कर्मियों का रक्तचाप, शुगर, नेत्र जांच, हृदय स्वास्थ्य और अन्य शारीरिक परीक्षण किया गया। विशेष रूप से सफाई कर्मियों की थकान और कार्य से उत्पन्न तनाव का आकलन कर उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं भी दी गईं। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम ने कर्मियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सलाह दी, जिसमें खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व बताया गया। इस अवसर पर डॉ आशुतोष अभिषेक, डॉ अजय कुमार सोनी, राम मूर्ति, विवेक ब्याहुत के साथ एएनएम और सीएचओ भी मौजूद रही।