बीडीओ और सीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण। हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह व अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सहुली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 व 12 तथा अंचलाधिकारी ने उसरी खुर्द पंचायत स्थित वार्ड संख्या 05 और 08 स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका के साथ बच्चो के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर बल देते हुए अक्षय दिशा निर्देश दिया।