सारण का बेटा आकाश भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार): सारण जिला के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के चेंफुल ग्राम का होनहार छात्र आकाश भारतीय सेना में शनिवार को कमीशन लेकर लेफ्टिनेंट बन गए। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं शुभकामना देने वालो का तांता लगा हुआ है।
आपको बता दें कि आकाश के पिता अरूण प्रकाश उर्फ दीपक कुमार भी भारतीय वायुसेना में वारंट अफसर हैं।
इस उपलब्धि पर उनके पिता ने बताया कि आकाश की पढाई लिखाई वायुसेना स्कूल में ही हुई है। वह शुरू से मेधावी रहा है। वह अनुशासित जीवन के साथ अपनी पढ़ाई लिखाई को बेहतर बनाया है। आकाश इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से ग्रेजुएशन तथा एलएलबी की डीग्री ली है। सेना में उनका चयन सीडीएस के माध्यम से हुआ था। वहीं अफसर प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में एक साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बना। इस उपलब्धि से आकाश ने माता-पिता के साथ समस्त गांव को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर उनके पिता अरूण प्रकाश, माता प्रतिभा सिंह, भाई आदर्श सिंह तथा बुआ अरूणा सिंह उपस्थित रहे। वहीं शिक्षक बी के भारतीय, बिजेंद्र तिवारी, दिलीप यादव, सरोज यादव सहित सैकड़ों लोगों ने शुभकामना व्यक्त किया है।