सीवान ब्रेकिंग:दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या।
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर कुतुब छपरा के नजदीक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी लालू उर्फ तकी के रूप में हुई है। जमीन से जुड़े मामले में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
सिवान पुलिस के अनुसार: आज दिनांक 09.09.2024 को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा के पास गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।आसपास इकठ्ठा लोगो से पूछ ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हुसैनगंज क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मोहम्मद तक्की उर्फ लल्लू को सर में गोली मार दिया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल को संरक्षित कर FSL टीम को सूचित किया गया है। ग्रामीणों द्वारा पूछ ताछ से ज्ञात जानकारी के अनुसार घटना का कारण जमीनी विवाद प्रतीत होता है। घटना के अन्य बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।