चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के धनकर गांव रहने वाले रामू महतो के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई । उनके द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी पर भैंस चोरी करने का आरोप लगा है उसके बाद से पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की गई जहां से इसकी गिरफ्तारी की गई है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को सिवान जेल भेजा जा रहा है।